भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार बना।

BSE ( Bombay stock exchange)

दोस्तों भारत एक बार फिर हांगकांग को पीछे छोड़कर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार यानी इक्विटी मार्केट बन गया है। ये सब जानकर आपको बहुत खुशी होगी की

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज  सभी कंपनियों की कुल market value शुक्रवार 14 जून को हांगकांग के स्टॉक मार्केट से अधिक हो गई ।

बीएससी का केपीटलाइजेशन 5.18 ट्रिलियन डॉलर है। जबकि हांगकांग का मार्केट केपीटलाइजेशन 5.17 ट्रिलियन डॉलर है इस समय अमेरिका 56.49 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट केपीटलाइजेशन के साथ दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार है।

जनवरी में  भी भारतीय शेयर बाजार ने हांगकांग को पीछे छोड़ दिया लेकिन इसके बाद आई बाजार में गिरावट के चलते हांगकांग ने जल्द ही अपना चौथा स्थान वापस पा लिया।

बीते 8 महीना में हर साल 25 लाख से ज्यादा डीमैट खाते खुले हैं।
दोस्तों इन सबका सबसे बड़ा एक कारण है एक्टिव यूजर्स क्यूंकि जब से भारत में डिजिटल क्रांति आई है जिससे mobile application के चलते youth ने share market में अपने डीमैट खाते कई गुना अधिक बढ़ गए हैं।
महत्वपूर्ण है डिजिटल एप्स का योगदान
एप्स का योगदान
डिजिटली करण के चलते कंपनियों में भी बदलाव हुए हैं। तकनीकी मदद से कंपनियां तेजी से ज्यादा क्लाइंट को सेवा दे पा रही है। डिजिटल एप्स में नए लोगों को डीमेट अकाउंट से जोड़ा है इन ऐप्स की वजह से पुरानी कंपनियों को भी अपनी सेवाएं बेहतर करनी पड़ी है।


भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार बना
साल में 2 करोड़ से बढ़कर 16 करोड़ के करीब पहुंचे डीमैट खाते।
बाजार में निवेशकों का भरोसा कायम डीमैट खातों में हो रहा रिकॉर्ड बढ़ोतरी
केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद से market में positive growth जारी है ।

Share market में घरेलू invester धुआंधार पैसा लगा रहे हैं। डीमेट खातों की रिकॉर्ड बढ़त से इस sentiment को आसानी से समझा जा सकता है आंकड़ों के मुताबिक पिछले 8 महीना से हर महीने डिमैट अकाउंट में 25 लाख से ज्यादा का बढ़ोतरी देखी जा रही है ।

2024 तक इस देश में कुल दशमलव 8 करोड़ डीमैट खाते हो गए हैं। Market में expert का कहना है कि modi government अपने third term में विकास आगे बढ़ सकता है आगे कुछ सालों में indian economy वर्ल्ड बैंक जैसे संस्थाओं की उम्मीद की तुलना में तेजी रफ्तार से बढ़ेगी।

दुनिया के 5 सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज मार्केट कैप के हिसाब से –

दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज:- stock market में निवेश करने वाले लोगों को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज NASDAQ (NYSE),  और Shanghai स्टॉक एक्सचेंज के बारे में पता होना चाहिए, जो दुनिया के  सबसे चुनिंदा लोकप्रिय एक्सचेंजमें से हैं।

लेकिन कुछ बड़े स्टॉक एक्सचेंज ऐसे भी हैं जिन्हें हम शायद जानते न हों।

दोस्तों इस पोस्ट में,  हम सभी listed कंपनियों के कुल मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के  सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंजों पर बात करने जा रहे हैं।

1 . (NYSE) newyork stock exchange:- दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज की लिस्ट में पहले स्थान पर है और यू.एस.ए. में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला  स्टॉक एक्सचेंज है जो की न्यूयॉर्क शहर में स्थित है।

Newyork stock exchange (NYSE)

इसे 17 मई 1972 में stablished किया गया था। आज पूरी यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है और जून 2024 तक इसकी कुल मार्केट वैल्यू 25.70ट trillion U.S. डॉलर है।

कोका-कोला, ,बर्कशायर हैथवे इंक, मैकडॉनल्ड्स कॉर्पोरेशन वॉल्ट डिज़नी आदि कंपनियाँ शामिल हैं।

2.

Exit mobile version