आजकल हर कोई Investment को लेकर काफी सजग हो गया है. कहते है जवानी का बचाया हुआ बुढ़ापे में काम आता है और जितनी जल्दी आप इन्वेस्टमेंट करना सुरु करेंगे, आप अपने भविष्य को उतने ही बेहतर तरीके से सिक्योर कर पाएंगे. आमतौर पर लोग निवेश के जरिए फंड तो जोड़ लेते हैं, लेकिन फिर भी रेग्युलर आमदनी की एक फिक्र सताती रहती है क्योंकि जब बुढ़ापे पर शरीर साथ नहीं देता तो छोटे-छोटे कामों के लिए भी दूसरों निर्भरता बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग हों तो जीवन काफी बेहतर रहता है, और बुढ़ापे में किसी प्रकार की चिंता नहीं होती और बुढ़ापा आराम से गुजर जाता है
अगर आप भी चाहते है की आपके बुढ़ापे में रेगुलर इनकम का एक जरिया बन जाए , तो आप सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana- APY) में निवेश कर सकते हैं. भारत सरकार की इस स्कीम के जरिए 5,000 रुपए तक की मासिक पेंशन प्राप्त की जा सकती है. हालांकि आपको कितनी पेंशन मिलेगी, ये आपके निवेश पर निर्भर करता है. कोई भी भारतीय नागरिक जो टैक्सपेयर नहीं है और जिसकी उम्र 18 साल से 40 साल तक की है, वो सरकार की इस स्कीम में कॉन्ट्रीब्यूट कर सकता है
Atal Pension Yojana, जिसे पहले Swavalamban Yojana के नाम से जाना जाता था, भारत में एक सरकार समर्थित पेंशन योजना है, जो मुख्य रूप से unorganised sector पर लक्षित है। साल 2015 के बजट भाषण में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसका जिक्र किया था. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2015 को कोलकाता में लॉन्च किया था
रोज 7 रुपये बचाकर 5000 पेंशन का इंतजाम करें
अगर आप Atal Pension Yojna में सिर्फ 18 साल की उम्र से निवेश करना शुरू करेंगे तो आपको बहुत मामूली राशि ही हर महीने इन्वेस्ट करनी होगी और 60 की उम्र में आप 5,000 रुपए मासिक पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं. अगर आप 18 साल की उम्र से इस स्कीम में निवेश शुरू करते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपए इस स्कीम में जमा करने होंगे यानी रोजाना के हिसाब से सिर्फ 7 रुपए बचाने हैं. बुढ़ापे पर इस रकम से रोजमर्रा के काम आसानी से निपटाए जा सकते हैं. और 7 रूपये रोज के बचना ज्यादा मुश्किल नहीं है इतने रूपये तो हम बिना जाने सोचे कही भी ख़तम कर देते है, लेकिन आज के 7 रूपये बचाये हुए आपके बुढ़ापे में काफी काम आने वाला है और बुढ़ापे का सहारा बनने वाला है
18 साल बाद कितना निवेश करना होगा
आप इस स्किम में जितनी जल्दी निवेश करना शुरू करेंगे उतना ही आपको कम निवेश करना होगा और जितनी देर करेंगे उतना ही निवेश की रकम बढ़ती जाएगी
19 साल की उम्र पर 228 रुपए महीने
20 साल की उम्र पर 248 रुपए महीने
21 साल की उम्र पर 269 रुपए महीने
22 साल की उम्र पर 292 रुपए महीने
23 साल की उम्र पर 318 रुपए महीने
24 साल की उम्र पर 346 रुपए महीने
25 साल की उम्र पर 376 रुपए महीने
26 साल की उम्र पर 409 रुपए महीने
27 साल की उम्र पर 446 रुपए महीने
28 साल की उम्र पर 485 रुपए महीने
29 साल की उम्र पर 529 रुपए महीने
30 साल की उम्र पर 577 रुपए महीने
31 साल की उम्र पर 630 रुपए महीने
32 साल की उम्र पर 689 रुपए महीने
33 साल की उम्र पर 752 रुपए महीने
34 साल की उम्र पर 824 रुपए महीने
35 साल की उम्र पर 902 रुपए महीने
36 साल की उम्र पर 990 रुपए महीने
37 साल की उम्र पर 1087 रुपए महीने
38 साल की उम्र पर 1196 रुपए महीने
39 साल की उम्र पर 1318 रुपए महीने
40 साल की उम्र पर 1454 रुपए महीने
कैसे खुलवाएं खाता
अगर आप भी अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले किसी बैंक में बचत खाता खुलवा लें. अगर आपका पहले से ही बैंक में बचत खाता है तो आपको वहां से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा. फॉर्म में नाम, आयु, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर आदि तमाम जानकारी सही-सही भरें. मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज साथ में अटैच करें. इसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा करें. इसके बाद आपके सभी दस्तावेजों को सत्यापित किया जाएगा और अटल पेंशन योजना के तहत आपका खाता खोल दिया जाएगा.