30 की उम्र में डाले 5000, 60 तक बनेंगे 1 करोड़! जाने केसे
आम जनता और salaried क्लास के लिए सरकार ऐसी स्कीम लाती है जिससे फाइनेंसियल प्लानिंग से लेकर रिटायरमेंट तक की चिंता दूर हो जाती है
ऐसी ही एक योजना है राष्ट्रीय पेंशन योजना जिसमें थोड़ा थोड़ा पैसा डालकर आप अपने रिटायरमेंट तक मोटा फंड इकट्ठा कर सकते हैं
अगर आपकी उम्र 30 साल है और रिटायरमेंट तक 1 करोड़ का फंड जमा करना चाहते हैं तो हर महीने 5000 का निवेश करना होगा
इसी तरह 30 साल लगातार निवेश करते है तो 10 फिसदी के अनुमानित रिटर्न के साथ 30 साल बाद मैच्योरिटी पर आपके पास 1,13,96,626 रुपये का फंड जमा हो जाएगा।
इस पर 40% की वार्षिकी अवधि पर ख़रीदिनी होगी, जो 45,58,650 की बनेगी, जिसका वार्षिकी दर 6 फिसदी है
बाकी बचे 60% की रकम 67,19,083 मैच्योरिटी पर एकमुश्त मिलेगी और सब्सक्राइबर को करीब 2,73,519 की सलाना (22,793 मासिक) पेंशन मिलेगी
आप अपने या अपनी पत्नी के नाम बैंक या पोस्ट ऑफिस में NPS खाता खोल सकते हैं और अपना मासिक वेतन निवेश और पेंशन की रकम भी चुन सकते हैं।
राष्ट्रीय पेंशन योजना में न्यूनतम 1000 से निवेश कर सकते हैं जिसके बदले maturity पर एक मुश्त भुक्तान और साथ में हर महीने एक निश्चित दर से पेंशन मिलती है
अच्छी बात यह है कि राष्ट्रीय पेंशन योजना और सामाजिक सुरक्षा योजना है, जहां आपको सिर्फ पेशा लगाना है, बाकी का मैनेजमेंट प्रोफेशनल फंड मैनेजर देखेंगे
नेशनल पेंशन स्कीम एके मार्केट लिंक स्कीम है लेकिन पिछले बित्ते साल के करीब के मुताबिक इसने सब्सक्राइबर को सुरक्षा की गारंटी के साथ 10-12 फिसदी अनुमानित रिटर्न दिया है