आपको 7. 5 0 फीसदी चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा इसमें प्रीमेच्योर विड्रॉल की सुविधा मिलती है १ साल बाद वभी पैसा निकल सकते है इसमें आपको 5 . 5 फीसदी ही बब्याज मिलेगा
योजना की meturity २ साल की है ऐसे में आपको ये खाता 31 मार्च से पहले खुलवाना होगा
महिला सम्मान बचत योजना महिलाओं और लड़कियों के लिए बचत देने की लिए शुरू किया गया है.
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना शुरू करने के दो तरीके है पहला तो बैंक के जरिये और दूसरा अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर खोला जा सकता है।
योजना के लिए आपको फॉर्म मिलेगा इसमें आपका नाम पता और पेन नंबर के साथ जितने पैसे का निवेश करना चाहती है वह भरना होगा।
kyc करवाने के बाद आपको एड्रेस प्रूफ देना होगा बैंक आपकी एप्लीकेशन पर मुहर लगा देगी तब आपको अपनी राशि जमा करनी होगी।
इसमें एक महिला केवल एक खाता खोल सकती है कम से कम 1000 रुपया और अधिकतम धनराशि 2 लाख रुपए है।